राष्ट्रीय: पीएम मोदी, ओम बिरला और खरगे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन परिसर के संविधान सदन ( पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल) में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन परिसर के संविधान सदन ( पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल) में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों से बात भी की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री जितेंद सिंह के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कई वर्तमान एवं पूर्व सांसदों ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इससे पहले मंगलवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी के जीवन और साहस को याद करते हुए उनके बारे में दिए गए अपने भाषणों के कुछ अंश के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर उन्हें नमन किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा, "पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं। आज उनकी जयंती पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है।"
आपको बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान लोगों के योगदान का सम्मान करने के लिए कदम उठाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती को 2021 से ही पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|