राष्ट्रीय: उज्जैन में फल विक्रेता की पत्थर से कुचलकर हत्या
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की देर रात फल का ठेला लगाने वाले युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई।
उज्जैन, 22 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की देर रात फल का ठेला लगाने वाले युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई।
हत्या की वजह 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिमनगंज थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय बबलू कछुआ की रविवार की रात को कुछ लोगों से विवाद हो गया।
वे लोग उसके घर पर आए थे, तभी इन आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया।
गंभीर हालत में बबलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बबलू की मां की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों की इधर पकड़ के लिए पुलिस ने दो टीमें में गठित की है और उनकी तलाश की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|