गांधी परिवार देश में सबसे भ्रष्ट : हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि गांधी परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है, इसके कुछ ही घंटों बाद वहां पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर राज्य में सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को देश की "सबसे भ्रष्ट सरकार" कहा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 19:08 GMT

गुवाहाटी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि गांधी परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है, इसके कुछ ही घंटों बाद वहां पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर राज्य में सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को देश की "सबसे भ्रष्ट सरकार" कहा।

सरमा ने कहा, "देश में सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है। यह मियां यात्रा है, न्याय यात्रा नहीं। कांग्रेस नेता उन जगहों पर जा रहे हैं, जहां मुस्लिम लोग हैं।"

"मियां" असम में बांग्‍ला भाषी मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' नगालैंड से असम में प्रवेश कर गई।

दिन की शुरुआत में यात्रा को औपचारिक रूप देते हुए, असम के शिवसागर जिले में ध्वज सौंपने का समारोह हुआ। नगालैंड कांग्रेस के अध्‍यक्ष ने असम कांग्रेस अध्‍यक्ष को ध्वज सौंपा। यात्रा के दौरान राज्‍य बदलते ही ध्वज सौंपने की रस्‍म चलती रहेगी।

राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा-आरएसएस देश और हर राज्य में अन्याय कर रहे हैं। चाहे वह राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक अन्याय हो। मणिपुर नागरिकों के बीच खूनी संघर्ष नौ महीनों से झेल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक इस क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, जैसे यह राज्‍य देश का हिस्‍सा ही न हो। नगालैंड में पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण वादे किए थे। नौ साल पहले उन्होंने रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। आज, नगालैंड में कई लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि उस समझौते का क्या हुआ।"

उन्होंने कहा, "असम भी इसी तरह हालात का सामना कर रहा है। असम में यकीनन, भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है। नगालैंड में हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और मैं असम में भी ऐसी ही उम्मीद कर रहा हूं।"

राहुल गांधी ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव ने सभी को एक साथ लाने की कोशिश की थी और भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी वही काम कर रही है।

--आईएएनएस

एसजीके/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News