राजस्थान चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले चन्द्रशेखर को भाजपा आलाकमान ने दी तेलंगाना की जिम्मेदारी
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के प्रदेश संगठन महासचिव चन्द्रशेखर को अब पार्टी आलाकमान ने तेलंगाना भेजने का फैसला किया है।
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के प्रदेश संगठन महासचिव चन्द्रशेखर को अब पार्टी आलाकमान ने तेलंगाना भेजने का फैसला किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति पत्र जारी कर बताया कि, "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चन्द्रशेखर को तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।"
भाजपा संगठन के लिहाज से पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका प्रदेश महामंत्री (संगठन) अर्थात प्रदेश संगठन महासचिव की होती है।
बताया जा रहा है कि चन्द्रशेखर ने स्वयं पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपने आपको राजस्थान की जिम्मेदारी से मुक्त कर कोई और जिम्मेदारी देने का आग्रह किया था।
उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए आलाकमान ने उन्हें तेलंगाना में पार्टी को मजबूत बनाने और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीताने की जिम्मेदारी सौंपी है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|