लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
गाजियाबाद, 12 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में शुक्रवार सुबह एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गाजियाबाद, 12 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में शुक्रवार सुबह एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर विभाग के मुताबिक गाजियाबाद जनपद के फायर स्टेशन कोतवाली पर सुबह 4.42 बजे सूचना मिली थी कि विकलांग कॉलोनी के निकट मूलचंद संस लकड़ी गोदाम में आग लगी है। दो फायर टैंकर घटनास्थल पर तुरंत रवाना किए गए।
फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली। घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|