मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का जताया पूर्वानुमान
देहरादून, 10 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे के दौरान पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा।
देहरादून, 10 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे के दौरान पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा।
इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा। सुबह और रात के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, गढ़वाल के चमोली और कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश के बाकी पर्वतीय जनपदों में कुछ हिस्सों में बेहद कम बारिश का अंदेशा जताया गया है। इसके अलावा करीब 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
विभाग की मानें तो मैदानी जनपदों में मौसम को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं दिखाई देगा। कुछ जगहों पर हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|