अभिनेता शीजान खान ने व्‍यस्‍त जीवनशैली में हेल्दी डाइट पर दिया जोर

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता शीजान खान ने तेज रफ्तार जिंदगी में फास्ट फूड और अनहेल्दी जीवनशैली पर बात करते हुए कहा कि उचित दिनचर्या और खानपान से काफी मदद मिल सकती है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-09 09:42 GMT

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता शीजान खान ने तेज रफ्तार जिंदगी में फास्ट फूड और अनहेल्दी जीवनशैली पर बात करते हुए कहा कि उचित दिनचर्या और खानपान से काफी मदद मिल सकती है।

'जोधा अकबर', 'चंद्र नंदिनी', 'सिलसिला प्यार का' और अन्य में अपने काम से पहचान बनाने वाले शीजान ने फिटनेस मंत्र पर बात करते हुए कहा, ''मेरा फिटनेस फंडा सिंपल है। सबसे पहले मैं समझता हूं कि मुझे अपने शरीर को किस तरह से बदलने की जरूरत है। अब तक मैंने अपने प्रोजेक्ट्स के आधार पर कई बार अपनी फीगर बदली है।''

उन्होंने कहा, ''मैंने रोटी खाना छोड़ दिया है लेकिन मैं चावल और ओट्स खाता हूं। चिकन, सब्जियों और सभी प्रकार के प्रोटीन पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जो मुझे मिल सकता है।''

अभिनेता ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि तेज-तर्रार जीवनशैली और स्वस्थ आहार एक साथ चल सकते हैं। मैं पिछले 10 वर्षों से ऐसा कर रहा हूं। तेज गति वाली जीवनशैली एक बहाना है, मैं यह केवल आलसी लोगों में ही देखता हूं। हर साल वे जिम जाने का संकल्प लेते हैं। लेकिन, कभी नहीं जाते। जिन लोगों में प्रेरणा की कमी होती है वे कभी भी इसे हासिल नहीं कर पाते।''

'नजर 2' अभिनेता ने शेयर किया कि अनुशासित जीवन जीना एक दिन के बारे में नहीं है, बल्कि यह जीवन भर की प्रतिबद्धता है।

मानसिक फिटनेस के बारे में बात करते हुए शीजान ने कहा, "शारीरिक फिटनेस एक ऐसी चीज है, जो दिखावे के लिए है, लेकिन, अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, तो उस समय वर्कआउट या कसरत आपको कोई फायदा नहीं करेगा।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों शो 'चांद जलने लगा' में नजर आ रहे हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News