राजनीति: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में लागू करेंगे ‘आयुष्मान भारत योजना’ रामवीर सिंह बिधूड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। लेकिन दिल्ली की आप सरकार ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में इसे लागू नहीं किया है। दक्षिणी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा कि अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला किया जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 17:33 GMT

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। लेकिन दिल्ली की आप सरकार ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में इसे लागू नहीं किया है। दक्षिणी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा कि अगले साल के आरंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला किया जाएगा।

योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आईएएनएस को बताया कि 1 दिसंबर से इसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा जो 7 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद 11 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ‘आयुष्मान भारत योजना' मामले की सुनवाई है। उन्होंने कहा, "हम सांसदों ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से अनुरोध किया है कि वह हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा करें।"

दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उनसे अलग से बात करेंगे। दिल्ली विधानसभा के अंदर अगर दिल्ली सरकार जनता से वादा करे कि वह दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी तो हम दिल्ली विधानसभा के अंदर कानून-व्यवस्था पर उनसे अलग से चर्चा करेंगे।

आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी शामिल करने की घोषणा की है। भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस अच्छी योजना को लागू करना चाहिए, जिससे दिल्ली के लाखों लोग लाभ ले सके और वे निजी अस्पतालों में अच्छा इलाज करा सकें। दिल्ली के अस्पतालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट को भी एक बार कहना पड़ा है कि यहां के अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है। अगर दिल्ली सरकार इस योजना को लागू नहीं करती है तो फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हैं। भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट यह फैसला लिया जाएगा और आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News