अन्य खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग वायुसेना की हार, बाल-बाल बची गढ़वाल

दिल्ली प्रीमियर लीग में गुरुवार को अंबेडकर स्टेडियम में रॉयल रेंजर्स ने 9 खिलाडियों से खेल रही भारतीय वायुसेना को 7-0 गोल के अंतर से हराया l इस जीत के साथ रॉयल रेंजर्स ने 8 मैचों में सर्वाधिक 19 अंक जुटा लिए हैं l दिन के पहले मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने गढ़वाल हीरोज को 2-2 की बराबरी पर रोक कर वाहवाही लूटीl

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 14:07 GMT

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली प्रीमियर लीग में गुरुवार को अंबेडकर स्टेडियम में रॉयल रेंजर्स ने 9 खिलाडियों से खेल रही भारतीय वायुसेना को 7-0 गोल के अंतर से हराया l इस जीत के साथ रॉयल रेंजर्स ने 8 मैचों में सर्वाधिक 19 अंक जुटा लिए हैं l दिन के पहले मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने गढ़वाल हीरोज को 2-2 की बराबरी पर रोक कर वाहवाही लूटीl

फ्रेंड्स यूनाइटेड ने 16वें मिनट में जितेंदर सिंह के गोल से बढ़त बनाई। लेकिन, दूसरे हाफ में गढ़वाल ने दो मिनट में दो गोल जमाकर पलटवार किया l प्लेयर ऑफ द मैच पीयूष भंडारी और इशानबोक ने फ्रेंड्स की रक्षा पंक्ति की कमजोरी का फायदा उठाते हुए गढ़वाल को एक बार फिर आगे किया l

आखिरकार वेटरन अजय सिंह ने अंतिम मिनटों में बराबरी का गोल दागकर गत विजेता गढ़वाल हीरोज को हार से बचा लिया l

दिन के दूसरे मैच में भारतीय वायुसेना को रॉयल रेंजर्स के हाथों सात गोल की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। विजेता टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच यमन सिंह और विकास कार्की ने दो-दो गोल जमाए l बंसल, हिमांशु राय और निखिल गहलोत ने एक-एक गोल बांटे l

गढ़वाल फिलहाल अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है l नतीजतन एक हार और दो ड्रा के बाद अंक तालिका में शीर्ष से फिसल गई है l गढ़वाल के आठ मैचों में 14 अंक हैं l फ्रेंड्स यूनाइटेड ने इतने ही मैचों में आठ अंक बनाए हैं l वायुसेना दिल्ली की टॉप टीमों में शामिल है, लेकिन प्रीमियर लीग में उसके कई प्रमुख खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से नहीं खेल पा रहे हैंl

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News