राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को मिल रहा लाभ, गढ़वा के किसान गदगद

केंद्र सरकार की ओर से आम जनता और किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 15:40 GMT

गढ़वा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से आम जनता और किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

झारखंड के गढ़वा में रहने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, जिस वजह से उन्हें ना केवल आर्थिक तौर पर लाभ मिला है बल्कि वह खेती का सामान भी खरीद पा रहे हैं।

एक किसान ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वजह से उन्हें समय पर आर्थिक सहायता मिल पा रही है, जिससे वह खाद, बीज और दवा खरीद पा रहे हैं।

वहीं, अन्य किसान ने सरकार की ओर से मिल रही सहायता के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महीने में 2,000 रुपये की सहायता मिलती है, जिससे खेती का जरूरी सामान खरीदा जाता है। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उनकी वजह से आज किसान काफी खुश हैं।

वहीं एक और किसान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उन्हें साल में छह हजार रुपये मिलते हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल खेती के काम में किया जाता है। मैं यही मांग करता हूं कि सरकार इस धनराशि में इजाफा करे, ताकि किसानों को और भी लाभ मिल सके।

एक किसान ने बताया कि यह एक अच्छी योजना है, जिससे किसान काफी खुश हैं और इसके लिए सरकार का आभार भी व्यक्त करते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। यह रुपये उनके बैंक खाते में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News