राजनीति: आप ने पंजाब को पूरी तरह बनाया 'पंगु', दिल्ली सरकार सभी मोर्चे पर फेल रवनीत सिंह बिट्टू

केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नई दिल्ली के इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 15:29 GMT

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नई दिल्ली के इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थी।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनके पास पंजाब की जिम्मेदारी है, वह दिल्ली पहुंचे होते हैं और दिल्ली की जिम्मेदारी जिनके पास है वह पंजाब आते-जाते रहते हैं। आप सरकार ने दस साल के शासनकाल में दिल्ली में विकास का कोई बड़ा काम नहीं किया है। यह सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को पूरी तरह पंगु बनाने का काम किया है। आज पंजाब के लोगों को अरविंद केजरीवाल पंजाब में जाकर नौकरियां देने का दावा कर रहे हैं लेकिन, दिल्ली में वह बतौर सीएम रोजगार के मुद्दे पर असफल रहे।

वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज, फुट ओवरब्रिज की आधारशिला केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रखी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं और जनता से जुड़े इस विकास के प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद देती हूं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है और भारत की गरिमा वैश्विक पटल पर बढ़ी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News