राष्ट्रीय: हरियाणा के चरखी दादरी में किसानों में बांटी गई खाद, हरसंभव मदद का आश्वासन
रबी का सीजन के आते ही कई राज्यों में किसानों के बीच डीएपी खाद की समस्या देखने को मिल रही है। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाद की कमी से उन्हें खेती करने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब इन्हीं सब दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के चरखी दादरी में प्रशासन की तरफ से किसानों के बीच खाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
चरखी दादरी (हरियाणा), 14 नवंबर (आईएएनएस)। रबी का सीजन के आते ही कई राज्यों में किसानों के बीच डीएपी खाद की समस्या देखने को मिल रही है। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाद की कमी से उन्हें खेती करने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब इन्हीं सब दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के चरखी दादरी में प्रशासन की तरफ से किसानों के बीच खाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
चरखी दादरी के कस्बा बाढ़ड़ा में गुरुवार को किसानों को बड़े पैमाने पर खाद का वितरण किया गया। खाद मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी के बीच चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ किसानों के बीच खाद का वितरण किया गया। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।
कृषि विभाग ने दावा किया है कि उसके पास मौजूदा समय में पर्याप्त मात्रा में खाद है। लिहाजा किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।
रबी सीजन के तहत गेहूं और सरसों की बुवाई के लिए किसानों के बीच पर्याप्त मात्रा में अभी तक खाद वितरण नहीं हो पाया है। इस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है। कुछ स्थानों पर खाद पहुंच गई है और कुछ स्थानों पर जल्द पहुंच जाएगी। आगामी दिनों में खाद की कोई किल्लत नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा, "हमें पिछले कई दिनों से यही इंतजार था कि कब खाद आए और किसानों के बीच इसे वितरित किया जाए, ताकि किसान भाइयों को खेती करने में कोई समस्या न हो। हमें पूरी उम्मीद है कि मौजूदा समय में हमारे पास जितनी खाद है, वह हमारे किसान भाइयों के लिए पर्याप्त है। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|