राजनीति: चार दिवसीय 'उत्तराखंड युवा महोत्सव' का आयोजन शानदार होगा, विभाग ने कर ली पूरी तैयारी
उत्तराखंड के गठन के 24 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और प्रदेश अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में चार दिवसीय 'उत्तराखंड युवा महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है।
देहरादून, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के गठन के 24 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और प्रदेश अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में चार दिवसीय 'उत्तराखंड युवा महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है।
इसको लेकर प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने पर विशेष तौर पर आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन में उत्तराखंड की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासतों को दिखाने और उनको संरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ 10 नवंबर को सांयकालीन संध्या पांडवास की प्रस्तुति से होगा। जबकि, 11 नवंबर को इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होनी है और इसके बाद उत्तराखंड की विभिन्न प्रतिभाओं के द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने प्रदेश के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम 9 नवंबर की शाम से प्रारंभ हो जाएगा और 14 नवंबर को बाल दिवस तक जारी रहेगा। इस महोत्सव का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 नवंबर की शाम को इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
इस युवा महोत्सव की थीम 'इनोवेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस' है। इसमें विज्ञान प्रदर्शनी के साथ कई तरह के उत्पादों की भी प्रदर्शनी को देखने का मौका मिलेगा।
इस आयोजन के दौरान लोकगीत, लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति भी कलाकारों के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही आयोजन के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन के दौरान योग और मेडिटेशन प्रदर्शनी के साथ शास्त्रीय गायन और शास्त्रीय नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी।
इस दौरान जब मीडिया की तरफ से सवाल पूछा गया कि सीएम ने अल्मोड़ा बस हादसे के बाद राज्य स्थापना दिवस पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने का निर्देश दिया था। इस पर जवाब देते हुए रेखा आर्या ने कहा कि सरकार की तरफ से जो निर्देश जारी किए गए थे, वह 9 तारीख तक के लिए थे। इस दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं रखा गया है। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 नवंबर से होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|