राजनीति: दिल्ली में प्रदूषण के लिए आप, भाजपा जिम्मेदार प्रमोद तिवारी

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर केंद्र और राज्य दोनों की सरकारें विफल रही हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 12:42 GMT

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर केंद्र और राज्य दोनों की सरकारें विफल रही हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "दिल्ली एक केंद्र शासित राज्य है। आम आदमी पार्टी की सरकार हो या फिर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, दोनों प्रदूषण के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की फटकार के बाद हर बार वे नए वादे करते हैं, मगर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज दिल्ली की करोड़ों जनता को प्रदूषण की मार झेलने पड़ रही है।"

भाजपा पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "आज छठ पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन भाजपा सिर्फ हिंदुओं का अपमान कर रही है। मैं प्रदूषण के लिए राज्य और केंद्र सरकार को जिम्मेदार मानता हूं।"

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा साधु-संतों की रक्षा को लेकर दिए बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जो भी कहता है, उसका एक ही एजेंडा है कि माहौल को सांप्रदायिक करें। जाति और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने के अलावा संघ किसी चीज में सफल नहीं है।"

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चित्रकूट में कहा था कि संतों के काम में कोई बाधा न आए, इसलिए संघ का काम है कि वह डंडे से उनकी रक्षा करे। कुछ ताकतें भारत को दबाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सत्य कभी नहीं दबता है। संत और संघ में अधिक अंतर नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि संत मंदिर के अंदर रहकर पूजा करते हैं, जबकि संघ के कार्यकर्ता बाहर रहकर उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। जब सत्य का समय आता है तो वह जोर से बोलता है। हमें शस्त्रों की जरूरत है। इन्हें धारण करने वालों के विचार भी राम जैसे होने चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News