राजनीति: पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं, लिखा खास संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों के सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 12:23 GMT

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों के सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!''

इससे पहले पीएम मोदी ने 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ जब छठ पर्व की शुरुआत हुई तो देशवासियों को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा था, ''महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन। छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है।''

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' छठ पूजा के पावन त्योहार की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। इस महापर्व पर हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं तथा प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। प्रकृति के दैवीय स्वरूप की यह पूजा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है। मेरी प्रार्थना है कि यह पूजा हमारे राष्ट्र में सुख-शांति-समृद्धि का संचार करे।''

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ''जय छठी मैया! सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के अलग-अलग भागों और देश से बाहर रह रहे भारतीय बड़ी उत्साह और आस्था के साथ छठ पर्व मना रहे हैं। सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर सभी की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। छठी मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को छठ महापर्व की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। लोकआस्था का महापर्व छठ देश के अनेक राज्यों में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छठी मैया का आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बना रहे और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की वृद्धि हो। जय छठी मैया!''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News