संस्कृति: इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के देपालपुर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक शुक्रवार को "आग के गोले" बरसे। दो दलों ने एक-दूसरे पर आग के जलते हुए गोले फेंके जिससे आकाश का नजारा रोमांचकारी हो गया। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है।
इंदौर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के देपालपुर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक शुक्रवार को "आग के गोले" बरसे। दो दलों ने एक-दूसरे पर आग के जलते हुए गोले फेंके जिससे आकाश का नजारा रोमांचकारी हो गया। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है।
इंदौर के देपालपुर तहसील के गौतमपुरा इलाके में वर्षों से परंपरा चली आ रही है कि दीपावली के अगले दिन गौतमपुरा और रुणजी के निवासियों के बीच हिंगोट युद्ध होता है। यह परंपरा युद्ध कौशल के प्रदर्शन को दर्शाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी कलंगी और तुर्रा दलों के बीच हिंगोट युद्ध हुआ। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रही।
दोनों ही दलों ने देवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया था। दोनों ओर से आग के जलते हुए गोले एक-दूसरे पर फेंके गए। दोनों ही दलों के प्रतिभागी अपने कंधे पर एक झोला भी टांगें हुए थे जिसमें गोले भरे हुए थे। अंधेरा होते ही युद्ध पर विराम लग गया। इस युद्ध में न तो कोई जीता और न ही कोई हारा। भारी संख्या में लोग इस युद्ध को देखने के लिए जमा हुए। इस युद्ध के दौरान दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया और दोनों ही दलों का उत्साहवर्धन किया।
हिंगोट युद्ध को लेकर स्थानीय लोगों में बड़ा उत्साह होता है। वह इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू कर देते हैं। हिंगोरिया एक नारियल जैसा फल होता है जिसका बाहरी आवरण कठोर और अंदर गूदा वाला फल होता है। फल को निकालकर अलग कर दिया जाता है, धूप में सुखाया जाता है और उसके स्थान पर बारूद भर दिया जाता है। इस फल को रॉकेट की तरह तैयार किया जाता है ,जिसमें एक लकड़ी फंसाई जाती है, इसके ऊपरी हिस्से में आग लगाने के लिए रुई की बाती लगाई जाती है और निचले हिस्से में लकड़ी निकली होती है जिसके जरिए जलता हुआ हिंगोट दूसरे दल पर फेंका जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|