राजनीति: हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे केजरीवाल सुशील गुप्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। हरियाणा में केजरीवाल की कई रैलियां आयोजित की जाएंगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-13 15:01 GMT

नई दिल्ली,13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। हरियाणा में केजरीवाल की कई रैलियां आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने दावा किया है हरियाणा में पहली बार उनकी सरकार बन रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जमानत दी है। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

दिन भर दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में शीर्ष नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। वहीं, आप समर्थकों ने केजरीवाल की रिहाई को लेकर कार्यालय में जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाया।

हरियाणा से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर सभी देशवासियों और आम आदमी पार्टी के परिवार को शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, एक झूठे केस में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। भाजपा के आरोपों पर उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी को तोड़ने की, भाजपा ने पूरी कोशिश की। लेकिन, यह अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, पूरी ताकत के साथ संघर्ष किया।

भाजपा से न हम डरे न ही टूटे हैं। भारतीय जनता पार्टी का जो अहंकार था उसे पर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देकर करारा थप्पड़ लगाया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की जमानत दी थी। कोर्ट ने जमानत के दौरान सख्त शर्त भी रखी थी।

21 दिनों में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था। 21 दिनों की जमानत अवधि खत्म होने के बाद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News