अपराध: जोधपुर में रेप जैसी घटना भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करती है कांग्रेस

जोधपुर में नाबालिग लड़की के दुष्कर्म मामले पर राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है, जो भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करती है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 09:25 GMT

जोधपुर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। जोधपुर में नाबालिग लड़की के दुष्कर्म मामले पर राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है, जो भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करती है।

उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जोधपुर ऐसी जगह है, जिसकी ख्याति पूरे विश्व में है। यह हमेशा से शांति प्रिय जगह रही है। ऐसी घटना न कभी किसी ने सुनी और न ही देखी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसी जिले से आते हैं। जब वो मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगी हुई थी। ये भजन लाल शर्मा सरकार की विफलताओं को उजागर करता है।

आबिद कागजी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हुई घटनाओं को लेकर भी भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कोलकात में ट्रेनी डॉक्टर और महाराष्ट्र में स्कूल में बच्चियों के साथ रेप की घटना हुई। भाजपा इन दोनों प्रदेशों में उग्र होकर विरोध कर रही है, लेकिन जब राजस्थान में ऐसी घटनाएं होती है तो भाजपा के कार्यकर्ता शांत हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी जोधपुर की घटनाओं के संबंध में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल रही है। प्रदेश स्तर पर भी हम डीजीपी और राज्यपाल से मुलाकात कर समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के दम पर चल रही है। इसलिए ऐसा नहीं लग रहा है कि इन मामलों पर अंकुश लगेगा।

बता दें कि जोधपुर के एमजी सरकारी अस्पताल से एक 15 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रविवार को वो मां की डांट से नाराज होकर घर से नाबालिग लड़की निकली थी। वो जोधपुर के एमजी सरकारी अस्पताल जा पहुंची, जहां उसे अकेला देखकर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।

डीसीपी राजर्षि ने बताया कि 25 अगस्त को हमें 15 साल की नाबालिक लड़की की गुमशुदगी की सूचना मिली थी। लड़की के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अगले दिन यानी मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग लड़की एमजी अस्पताल में है।

सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि नाबालिग लड़की अस्पताल के कैंटीन में आरोपी युवकों के साथ बैठी हुई नजर आ रही है। इस मामले में दो संदिग्ध जो अस्पताल के संविदा कर्मचारी हैं, उन्हें हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।

---आईएएनएस

एसएम/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News