राजनीति: बिहार उपेंद्र कुशवाहा, मनन मिश्र राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए के दोनों प्रत्याशियों पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
पटना, 27 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए के दोनों प्रत्याशियों पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की दो रिक्त हुई सीटों के लिए हुए इस उपचुनाव में इन दोनों के अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। मंगलवार को इन दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे।
राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद कुशवाहा ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर उन्हें मिला है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इस अवसर पर मेरा यह संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित, वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करूंगा।"
निर्वाचित होने के बाद मनन मिश्र ने जीत के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका बखूबी निर्वहन करने की कोशिश करेंगे।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में हार गये थे। काराकाट में उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। देश के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन मिश्र पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती के लोकसभा सदस्य चुन लिए जाने के कारण राज्यसभा की दोनों सीटें रिक्त हुई थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|