स्वास्थ्य/चिकित्सा: इस मौसम में खांसी जुकाम से हैं परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खे

बार‍िश के बाद मौसम में ठंडक आने के साथ सर्दी-जुकाम जैसी दिक्कतें आम हैं। ऐसे में खांसी और जुकाम से निपटने के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर साब‍ित हो सकते हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-26 12:44 GMT

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बार‍िश के बाद मौसम में ठंडक आने के साथ सर्दी-जुकाम जैसी दिक्कतें आम हैं। ऐसे में खांसी और जुकाम से निपटने के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर साब‍ित हो सकते हैं।

गले की खराश को शांत करने और खांसी को कम करने के लिए सबसे सरल उपाय है कि हम नमक के पानी से गरारा कर सकते है। एक गिलास गर्म पानी में लगभग आधा चम्मच नमक मिलाकर 15-30 सेकंड तक गरारे करने से गले की खराश से राहत मिलती है। आप इसे दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं।

दूसरा घरेलू नुस्खा यह है कि अदरक के टुकड़ों को एक चुटकी दालचीनी और हल्दी के साथ पानी में उबालकर पेय तैयार कर लें। उसे छानकर सेवन करने से गेल को राहत मिलेगा।

वहीं तुलसी के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने पर खांसी-जुकाम से राहत मिलती है। तुलसी के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो खांसी को रोकने में सहायक होते हैं।

शहद, तुलसी की पत्तियां और काली मिर्च का पेस्ट बनाकर सेवन करने से खांसी और सर्दी से राहत मिलती है।

शहद में प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं। ऐसे में गर्म पानी में शहद और ताजा निचोड़ा हुआ नींबू का रस मिलाकर पीने से गले की खराश और खांसी से राहत मिल सकती है।

चिकन सूप खांसी और जुकाम के लिए फायदेमंद होता है। पोषक तत्वों और हाइड्रेशन से भरपूर चिकन सूप गले की खराश को शांत करने में मदद कर सकता है। चिकन सूप में अपनी मनपसंद सब्जियों का इस्तेमाल करते हुए इसे तैयार कर सकते है।

लहसुन के सेवन से खांसी और जुकाम छूमंतर हो सकता है। लहसुन को कच्चा या हल्का भूनकर खाने से खांसी-जुकाम से राहत मिल सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News