राजनीति: लद्दाख में पांच नए जिलों की घोषणा पर बीजेपी नेता जामयांग सेरिंग नामग्याल ने जताया केंद्र का आभार
केंद्र सरकार ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया।
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया।
गृहमंत्री ने पोस्ट मेंं लिखा, “विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं। इसके जरिए हर कोने में शासन को मजबूत कर कल्याणकारी योजनाओंं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा। मौदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।''
केंद्र सरकार के इस कदम पर बीजेपी के पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने आईएएनएस के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, “लद्दाख वासियों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं। लद्दाख के लोग कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे। नए जिलोंं के बनाए जाने से प्रशासन और प्रभावशाली तरीके से काम कर सकेगा। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उठाया है, जिसका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं। तत्कालीन सरकारों ने लद्दाख को महज दो ही जिलों में रखा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नए जिलों का ऐलान कर अवसर का द्वार खोल दिया है।”
उन्होंने कहा, “इस मुद्दे को बीते दिनों संसद में भी उठाया गया था। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर भी लिखा गया था। इसके बाद नए जिलों के बनाने का ऐलान किया गया।”
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार के इस कदम से लद्दाख में विकास की गति तेज होगी। अभी जो लोग विकास से अछूते हैं, इस कदम से उन तक विकास पहुंचेगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|