धर्म: सीएम योगी पहुंचे मथुरा, कहा- श्री कृष्ण ने गीता के मंत्रों से दी नई संजीवनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास में दूसरे दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। इस दौरान उनके जन्मोत्सव पर उन्होंने ठाकुर केशवदेव का पूजन किया। फिर गर्भगृह पहुंचकर नतमस्तक होकर कान्हा का पूजन किया।
मथुरा, 26 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास में दूसरे दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। इस दौरान उनके जन्मोत्सव पर उन्होंने ठाकुर केशवदेव का पूजन किया। फिर गर्भगृह पहुंचकर नतमस्तक होकर कान्हा का पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने गीता के मंत्रों से नई संजीवनी दी है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने माता देवकी और वसुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूरा किया। हम सभी के सामने श्रीमद्भगवद गीता के मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी।
सीएम ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है। 5251 वर्ष पूर्व श्रीहरि भगवान श्री विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में इसी स्थान पर लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वसुदेव के सुपुत्र के रूप में अवतरित होकर सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना सिखाया।
योगी ने कहा कि आपका स्वागत करता हूं। प्रभु से कामना करता हूं कि उनकी कृपा से सुख समृद्धि हमारे देश और प्रदेश पर बनी रहे। जिस धर्म पथ के अनुसरण करने, सत्य और न्याय की स्थापना का संदेश उन्होंने आज से 5 हजार साल पहले दिया था, हम उस मार्ग का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ें। मंदिर प्रबंधन ने उनका प्रसादी पटका पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद सीएम ने योग माया मंदिर और भागवत भवन में युगल सरकार राधा कृष्ण की पूजा की।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने मथुरा जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार देर शाम अचानक श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। हालांकि शासन द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम में उनका वृंदावन आगमन शामिल नहीं था, लेकिन शाम को मथुरा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई।
रविवार को जिले में पहुंचे सीएम योगी ने कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही 10.67 अरब की 138 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इसके बाद वह रात नौ बजे ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|