अपराध: पश्चिम बंगाल हमारा है, न्याय के लिए देश के युवाओं को लड़ाई लड़नी चाहिए विवेक अग्निहोत्री

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए घिनौने अपराध के खिलाफ एक प्रदर्शन रैली में शामिल होने के लिए फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बुधवार को यहां आए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल हमारा है और न्याय के लिए देश के युवाओं को लड़ाई लड़नी चाहिए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-21 15:57 GMT

कोलकाता, 21 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए घिनौने अपराध के खिलाफ एक प्रदर्शन रैली में शामिल होने के लिए फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बुधवार को यहां आए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल हमारा है और न्याय के लिए देश के युवाओं को लड़ाई लड़नी चाहिए।

ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को लेकर बंगाल सहित पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। वास्तविक मुद्दे को लेकर फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से कहा, "ऐसे मामलों में महिलाओं को न्याय नहीं मिलता है, सिर्फ दिखावा होता है। देश हमारा है, पश्चिम बंगाल हमारा है। न्याय के लिए देश के युवाओं को लड़ाई लड़नी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी के पहले से पश्चिम बंगाल में रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में यहां के माफियाओं के लिए उपयोग किया जाता था। देश आजाद हुआ, तो माफिया पाकिस्तान नहीं गए, वे यहीं रहे और कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए। कम्युनिस्ट गए तो वे कांग्रेस के पास आ गए और वही माफिया आज राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया कि आखिरकार पश्चिम बंगाल की सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के खिलाफ क्यों खड़ी होती है। इससे पहले संदेशखाली मामले में भी यही हुआ था। जब तक बंगाल में रेप को राजनीति के साथ जोड़ा जाएगा, तब तक यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी।

कोलकाता जाने से पहले मंगलवार को विवेक ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह घटना सिर्फ कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्म की बात है। इस मामले में जितनी भी आवाज उठाई जाए कम है।

कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गुस्साए डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं, 14 अगस्त की देर रात उसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News