राजनीति: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा की अनोखी पहल, वीरांगना बहनों को भिजवाई राखी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन को लेकर एक अनोखी पहली शुरू की है। उन्होंने प्रदेश की वीरांगना बहनों को राखी और उपहार भिजवाये हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 18:17 GMT

राजसमंद, 18 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन को लेकर एक अनोखी पहली शुरू की है। उन्होंने प्रदेश की वीरांगना बहनों को राखी और उपहार भिजवाये हैं।

राजस्थान के राजसमंद के रहने वाले नारायण लाल गुर्जर, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शहीद की वीरांगना पत्नी मोहिनी देवी गुर्जर को राखी भिजवाई। इस दौरान उपहार में उन्होंने श्रीफल, मिठाई, शॉल और नगद राशि भी भिजवाई। कुंवारिया तहसीलदार ललित कुमार यादव समेत कई कर्मचारियों ने रविवार को वीरांगना के घर जाकर मुख्यमंत्री का उपहार उन्हें भेंट किया।

भू अभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहीद सैनिकों के घर भी राखी का पर्व खुशी से मनाए जाए। कर्मचारियों ने वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर श्री फल और प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 2,100 रुपये नगद आदि उपहार भेंट किए।इस दौरान उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, तहसीलदार ललित कुमार यादव, सरपंच रामलाल गुर्जर, पटवारी भूरालाल मीणा भामाशाह भेरूलाल पोखरना, समाजसेवी भंवरलाल गुर्जर, चिराग सोनी, मांगीलाल पालीवाल, शहीद सैनिक की बेटी हेमलता समेत कई लोग मौजूद थे।

बता दें कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। इस खास मौके पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा भी दिया है। इसके तहत रक्षाबंधन के दिन राज्य की महिलाएं प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News