राजनीति: जबलपुर कैंट विधानसभा में बहनों ने सेना के जवानों को बांधी राखी
मध्य प्रदेश के जबलपुर कैंट विधानसभा में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिली। इस अवसर पर बहनों ने सेना के जवानों को राखी बांधी।
जबलपुर,18 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर कैंट विधानसभा में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिली। इस अवसर पर बहनों ने सेना के जवानों को राखी बांधी।
सदर स्थित जे के सेलिब्रेशन में जबलपुर कैंट से भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने भारत की सरहदों की रक्षा में तैनात आर्मी जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस कार्यक्रम में कैंट विधानसभा की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान बहनों ने फौजी भाइयों से देश की रक्षा का वादा लिया और उनको रक्षा सूत्र बांधते हुए शॉल, श्रीफल आदि देकर सम्मानित किया। इस दौरान कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की ओर से सभी बहनों को उपहार भी भेंट किए।
विधायक अशोक रोहाणी ने कहा, "हमारी बहनों ने हमारे सैनिकों को राखी बांधी और उन्हें आशीर्वाद दिया। उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। ये पर्व भाई-बहन के रिश्तों की डोर को मजबूत करता है। सेना के जवान अपने परिवार को छोड़कर सीमाओं की रखवाली करते हैं। हमारी बहनों ने उन्हें राखी बांधी और देश की रक्षा करने की बात कही।"
गौरतलब है कि, रक्षाबंधन के मौके पर मोहन सरकार की ओर से महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। इस पर्व पर बहनें भोपाल में चलने वाली सिटी की 228 बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। महिलाएं सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगी।
रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त, सोमवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी कामयाबी की प्रार्थना करती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|