राष्ट्रीय: जिन्हें वंदे मातरम् बोलने में दिक्कत है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि जिन्हें वंदे मातरम् कहने में परेशानी है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-15 09:21 GMT

छतरपुर (मध्य प्रदेश), 15 अगस्त (आईएएनएस)। बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि जिन्हें वंदे मातरम् कहने में परेशानी है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

स्वाधीनता की 77वीं वर्षगांठ पर छतरपुर जिले के राजनगर में अपने स्कूल पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने वहां तिरंगा फहराया। इस दौरान वह काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा, " ‘हर घर तिरंगा अभियान’ देश के लिए बहुत जरूरी है और हम इसका समर्थन करते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें वंदे मातरम् बोलने में दिक्कत है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।"

मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि यहां आकर आज उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि जिस विद्यालय में पढ़ाई की है, आज उसी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने का मौका मिला है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्कूल में आकर पुरानी यादें ताजा हो गई।

मीडिया के सामने वह खान सर को लेकर आए। शास्त्री ने कहा कि "इन्होंने हमें शिक्षा दी। बचपन से ही उनका स्नेह मिलता रहा है। इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए क्या हो सकता है।"

देश के युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं कि आप पढ़ते कहां हैं, महत्वपूर्ण यह है कि आप सोच कैसी रखते हैं। अगर आपकी सोच अच्छी है तो आप जरूर राष्ट्र के लिए अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे लिए इससे बड़ा गौरव क्या होगा - जहां मैंने शिक्षा हासिल की, वहीं आया हूं। इसलिए, कुछ ऐसा कीजिए कि एक दिन अपने स्कूल में झंडा फहराने का अवसर मिले।"

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान 'हर घर तिरंगा' अद्भुत है, राष्ट्र सर्वोपरि है। देश नहीं तो कुछ नहीं है। देश तो बहुत जरूरी है। जय हिंद और तिरंगा तो बेहद जरूरी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News