राजनीति: हुसैन दलवाई के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा - ‘आरएसएस सिर्फ राष्ट्र हित के लिए काम करता है’
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की नेता शाइना एन.सी. ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा आरएसएस पर दिए बयान और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बारे में अपनी राय रखी।
मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की नेता शाइना एन.सी. ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा आरएसएस पर दिए बयान और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बारे में अपनी राय रखी।
मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा आरएसएस को आतंकवादी संगठन कहने पर कहा है कि हुसैन दलवाई और कांग्रेस पार्टी को पहले यह समझना चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) क्या है। मैं हुसैन दलवाई को एक किताब भेजना चाहती हूं और कांग्रेस पार्टी से एक सवाल पूछना चाहती हूं, "जब आप 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आप यह कहना चाहते हैं कि आतंक का कोई रंग होता है? जब आप हाफिज सईद को 'हाफिज सईद जी' कहकर संबोधित करते हैं, तो मैं पूछना चाहती हूं कि जब आप दाऊद इब्राहिम को विदेश में पनाह देते हैं, तो क्या वह आतंकवाद का एक रूप है या नहीं? और जब आप अफजल के लिए सुप्रीम कोर्ट जाते हैं कि उसे फांसी न हो, क्या यह एक विजन प्लान है एक आतंकवादी के लिए है?"
उन्होंने कहा कि आरएसएस सिर्फ राष्ट्र हित के लिए काम करता है और करता आया है। उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि विद्यार्थी परिषद हो या स्वदेशी जागरण मंच, एकल विद्यालय हो राष्ट्रीय सेविका समिति, सभी जिस ढंग से राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं इससे एक चीज साफ तौर पर देखने को मिलती है, वह प्रचार न करें प्रोपेगेंडा न करें। लेकिन, कांग्रेस पार्टी और हुसैन दलवाई सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं।
हुसैन दलवाई ने हाल ही में आरएसएस की विचारधारा पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि संघ से जुड़े लोग संविधान का सम्मान नहीं करते। आरएसएस और उनके लोग संविधान को मानते नहीं। उन्होंने 1950 में ही कह दिया था कि वह संविधान को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उनकी राजनीति संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है। आरएसएस का मकसद भारत के संविधान को तोड़ने का है और उसकी जगह वह भगवा विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|