हॉकी: भारतीय हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय ने कांस्य पदक जीतने के बाद किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय हॉकी टीम वापस भारत लौट चुकी है। टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। ललित वाराणसी के ही रहने वाले हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 11:08 GMT

वाराणसी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय हॉकी टीम वापस भारत लौट चुकी है। टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। ललित वाराणसी के ही रहने वाले हैं।

वाराणसी में ललित ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर मंदिर में दर्शन पूजन किए। ललित पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार काशी पहुंचे हैं। इस दौरान ललित और उनके परिजनों ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।

पेरिस ओलंपिक के दौरान ललित का परिवार वाराणसी में उनका हर मैच देख रहा था। भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद आईएएनएस ने ललित के परिजनों की प्रतिक्रियाएं भी ली थी। ललित की मां भारतीय हॉकी टीम की जीत पर बहुत भावुक थीं। उनके पिता का कहना था कि यह टीम खाली हाथ नहीं लौटी है, जो बड़ी बात है।

इसके अलावा ललित की बहन और भाई ने भी उनको काफी सपोर्ट किया था। ललित के अलावा भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गुरु घर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे।

इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि, मेडल लाने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। पिछली बार भी हमने अमृतसर पहुंचकर अपने घर जाने से पहले गुरु घर में माथा टेका था। टोक्यो ओलंपिक के बाद भी हमने यही किया था। हमने गुरु घर में माथा टेकने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया। भारतीय हॉकी को बहुत प्यार और सम्मान मिल रहा है।

मालूम हो कि, भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि उनको सेमीफाइनल मैच में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इसके बाद कांस्य पदक मैच में स्पेन को हराकर मेडल जीता। इससे पहले भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 40 साल बाद हॉकी में पदक का सूखा समाप्त किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News