खेल: पुष्कर सिंह धामी ने की लक्ष्य सेन से फोन पर बात, कहा- अभी आपको बहुत दूर जाना है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से फोन पर बात की। लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे, लेकिन वह पदक नहीं हासिल कर पाए थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-09 14:06 GMT

देहरादून, 9 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से फोन पर बात की। लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे, लेकिन वह पदक नहीं हासिल कर पाए थे।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "लक्ष्य आप बहुत अच्छा खेले। आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अभी आपको बहुत दूर जाना है। आपको अपने मन पर कोई बोझ नहीं रखना है कि मैं पीछे रह गया हूं। मनुष्य को मन से मजबूत होना चाहिए।"

बातचीत के दौरान लक्ष्य सेन बेंगलुरु में थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लक्ष्य को जल्द देहरादून बुलाएंगे। उन्होंने लक्ष्य से आगे कहा, "आपके पापा को भी मेरी ओर से नमस्कार कहना। आप खुश रहें और सब लोगों को आगे के लिए आपसे बहुत उम्मीदें हैं।"

पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य के साथ फोन पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, "हमारे युवा बैडमिंटन खिलाड़ी, देवभूमि के सपूत लक्ष्य सेन से फोन पर बात की। उन्हें पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार खेल कौशल के प्रदर्शन हेतु बधाई दी एवं प्रोत्साहित भी किया। पेरिस ओलंपिक में उन्हें भले ही बिना पदक के लौटना पड़ रहा हो, लेकिन लक्ष्य ने अपने अथक परिश्रम एवं खेल भावना से यह सुनिश्चित कर दिया है कि भारतीय बैडमिंटन का भविष्य स्वर्णिम है।"

"मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपनी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट खेल कौशल से लक्ष्य सेन अगले ओलंपिक में करोड़ों भारतवासियों की उम्मीदों को पूरा कर "स्वर्ण लक्ष्य" को अवश्य साकार करेंगे।"

मालूम हो कि, भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया था। लक्ष्य को मलेशिया के विश्व नंबर 7 ली ज़ी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 71 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में लक्ष्य 21-13, 16-21, 11-21 से हार गए थे।

हालांकि लक्ष्य ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था। वह सेमीफाइनल और कांस्य पदक मैच में भी पहला गेम जीत गए थे। कांस्य पदक मैच में उन्होंने दूसरे गेम में भी लीड बना रखी थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय खो दी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News