खेल: विनेश फोगाट का मामला चिंताजनक, भारत सरकार ने इसे मुस्तैदी से उठाया मंत्री प्रहलाद पटेल

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने से लोग निराशा हैं। इस मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मध्य-प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले को मुस्तैदी से उठाया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 15:15 GMT

भोपाल , 7 अगस्त (आईएएनएस)। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने से लोग निराशा हैं। इस मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मध्य-प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले को मुस्तैदी से उठाया है।

उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के मामले पर हम सभी बेहद दुखी और चिंतित है। भारत सरकार ने इस मामले को मुस्तैदी से उठाया है। हम सब सुबह से इसे देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। पीएम मामले की पूरी जानकारी लेकर, इसके लिए तत्पर हैं।

बता दें कि विनेश का पेरिस ओलंपिक 2024 में सफर शानदार रहा। अपने पहले क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट सुसाकी को 3-2 से हराया था। इसके बाद उन्होंने ओकसाना को क्वार्टर फाइनल में 7-5 से हराया।

विनेश ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने क्यूबा की लोपेज पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित कर लिए थे। इस तरह से विनेश फोगाट ने लोपेज गुजमान को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

विनेश फोगाट से पहले केवल दो पुरुष पहलवान ही ओलंपिक में फाइनल तक पहुंच पाए हैं। 2012 लंदन ओलंपिक में सुशील कुमार और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन आखिरी मुकाबला दोनों हार गए थे।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट से देश को बहुत उम्मीदें थी। 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही उनका गोल्ड मेडल का सपना पूरा हो जाता। लेकिन अफसोस विनेश फाइनल मुकाबला खेल ही नहीं सकी। वो 50 किलो से 100 ग्राम अधिक वजन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इसी के साथ 140 करोड़ भारतवासियों का सपना टूट गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News