राजनीति: नीतीश कुमार ने भाजपा को समर्थन दिया, बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं मांगा प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को समर्थन दिया, लेकिन बिहार के विकास की कोई बात नहीं की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-04 17:34 GMT

पटना , 4 अगस्त (आईएएनएस)। जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को समर्थन दिया, लेकिन बिहार के विकास की कोई बात नहीं की।

लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में जुट गए हैं। जन सुराज युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 'युवा संवाद' कार्यक्रम कर रही है।

इस दौरान रविवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार करीब 15 सालों तक भाजपा के साथ रहे। इन 15 सालों में भाजपा भी केंद्र में रही। भाजपा आज बिहार के सांसदों और नीतीश सरकार के समर्थन पर सत्ता पर काबिज है। नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मंत्रालय मांगा, उन्होंने अपने लिए पांच सालों के लिए मुख्यमंत्री की सीट मांगी। सीएम ने बिहार के भाजपा संगठन में जो फेरबदल करवाना चाहते थे, वो भी करा लिया। यह सब काम कराने के लिए नीतीश कुमार को समझ और ताकत है, लेकिन उसी नीतीश कुमार ने ये नहीं कहा कि बिहार में बंद चीनी मिलों को चालू करिए तब हम आपको अपना समर्थन देंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से यह कहना चाहिए कि बिहार में कम से कम एक फैक्ट्री लगाइए, तब हम आपको समर्थन देंगे नहीं तो नहीं देंगे। लेकिन, नीतीश कुमार को तो मंत्रालय चाहिए। वो सिर्फ बिना किसी ताकत और जनसमर्थन के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहना चाहते हैं। भाजपा ने यह स्वीकार कर लिया है और नीतीश कुमार इससे खुश हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News