राजनीति: मेरे पिता भारत-पाकिस्तान लड़े थे, समझती हूं सैनिकों का दर्द दीया कुमारी

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को दौसा पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का भव्य स्वागत हुआ।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 18:27 GMT

दौसा (राजस्थान), 26 जुलाई (आईएएनएस)। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को दौसा पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का भव्य स्वागत हुआ।

इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ध्वजारोहण भी किया।

पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि वह सबसे पहले एक सैनिक की बेटी हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी ब्रिगेडियर भवानी सिंह ने वर्ष 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनको वीर चक्र भी मिला था। इसलिए मैं फौजियों की पीड़ा समझ सकती हूं।"

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मैं जानती हूं कि हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में सब कुछ छोड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिक हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो भी सैनिकों की मांगें हैं उनको पूरा करने का प्रयास हमारी सरकार करेगी।"

दीया कुमारी कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर त्योहार मनाने अलग-अलग बॉर्डर क्षेत्रों में जाते हैं। लद्दाख, जैसलमेर सहित अलग-अलग जगहों पर त्योहार मनाते हैं। जो सैनिकों की मांग होगी, उसके लिए सरकार से बात की जाएगी। जो वाजिब मांगे हैं, उन पर अधिकारियों से बात करके पूरी की जाएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News