राजनीति: बिहार व झारखंड में भी दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने काे कहा जाए प्रेम रंजन पटेल
उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को दुकानों पर नेम प्लेट लगाने काे कहा गया है। इस पर पटना के भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह फैसला सराहनीय है और बिहार, झारखंड जैसे राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए।
पटना, 20 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को दुकानों पर नेम प्लेट लगाने काे कहा गया है। इस पर पटना के भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह फैसला सराहनीय है और बिहार, झारखंड जैसे राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। यह मामला आस्था और पवित्रता से जुड़ा हुआ है और इसे बरकरार रखना चाहिए। कांवड़ यात्रा आस्था के साथ पैदल चलकर पूरी की जाती है और भगवान शंकर को जलार्पण किया जाता है।
उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय की बिहार में भी सराहना होनी चाहिए। बिहार और झारखंड सरकार की सरकारों को भी उत्तर प्रदेश सरकार के अनुकरणीय फैसले को अपने यहां भी लागू करना चाहिए। इन राज्यों में भी कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना चाहिए, जिससे कांवड़ यात्रा पर जाने वालों की आस्था और पवित्रता बरकरार रहे। इस निर्णय का कोई विरोध करने वाला नहीं है। जिनकी आस्था सनातन धर्म के साथ जुड़ी है, वे सभी इस निर्णय के समर्थन में हैं। अगर इस तरह का फैसला बिहार और झारखंड की सरकारें करती हैं, तो पूरे देश के लोग इसका समर्थन करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|