राष्ट्रीय: वकील एपी सिंह ने हाथरस घटना पर जांच कमेटी को दी शिकायत की कॉपी, हादसे को बताया सुनियोजित

दो जुलाई को हाथरस में हुई घटना में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। अब नारायण साकार हरि एवं मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम के वकील डॉ. एपी सिंह ने मामले की जांच कर रही कमेटी को शिकायत की कॉपी दी है। उन्होंने घटना को सुनियोजित बताया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 12:49 GMT

हाथरस, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दो जुलाई को हाथरस में हुई घटना में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। अब नारायण साकार हरि एवं मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम के वकील डॉ. एपी सिंह ने मामले की जांच कर रही कमेटी को शिकायत की कॉपी दी है। उन्होंने घटना को सुनियोजित बताया।

वकील डॉ. एपी सिंह ने दो जुलाई को हुई हाथरस घटना को लेकर एक लिखित शिकायत हाथरस के एसपी, एसआईटी हेड और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कमीशन को दी। उन्होंने घटना को सुनियोजित बताया और आरोप लगाया है कि ये यूपी सरकार को अस्थिर करने की साजिश है।

वकील ने शिकायत की कॉपी में हाथरस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कुछ लोगों द्वारा पहचान लेने का जिक्र किया है। दोषियों की गाड़ियों को भी पहचानेे की बात कही है। इसको लेकर उन्होंने एसपी हाथरस और एसआईटी हेड से कई दुकानों की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का मांग की है।

वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि, हाथरस घटना में जो लोग घायल हुए हैं और जो भी लोग वहां मौजूद थे, उसमें से कुछ लोगों ने साजिशकर्ताओं और उनकी गाड़ी को पहचान लिया है। इसमें सफेद स्कॉर्पियो, काली स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी गाड़ियां है।

वकील ने एटा की तरफ जाने वाले रोड की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, अलीगढ़ के तरफ के टोल और पास के पेट्रोल पंप की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, इसके अलावा अलीगढ़-एटा रोड पर जो भी कैमरे लगे हैं, उसको निकाल कर सुरक्षित रखने की मांग की है। उन्होंने एसआईटी हेड और हाथरस एसपी से उसकी एक कॉपी खुद के लिए भी उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि वो हादसे के वक्त मौजूद लोगों से साजिशकर्ताओं की पहचान करा सकें।

इससे जो भी इस हादसे के वास्तव में दोषी हैं, उनकी पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके और इस माध्यम से आगे की कड़ी भी जोड़ी जा सके कि उनको भेजने वाले कौन है। बता दें कि दो जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं।

---आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News