राजनीति: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- घटिया है उनका आचरण

हरिद्वार से नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार के शांतरशाह में दलित युवती के साथ हुई घटना पर भी प्रतिक्रिया दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 14:49 GMT

हरिद्वार, 3 जुलाई (आईएएनएस)। हरिद्वार से नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार के शांतरशाह में दलित युवती के साथ हुई घटना पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आचरण बहुत ही घटिया रहा है, उनके अंदर एरोगेंसी है। संसद में स्पीकर की ओर पीठ करके कोई भी सदस्य बोल नहीं सकता है। सदन की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी वेल में प्रवेश कर गए।

उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष कभी भी वेल में नहीं जाते हैं। राहुल गांधी का ऐसा करना निंदनीय है। जिस तरह वे संसद में चलते हैं, उससे उन्हें एक अबोध बालक ही कहा जा सकता है।

हरिद्वार के शांतरशाह में दलित युवती के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से संतुष्ट है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी क्यों न हों। मुआवजे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, देखते हैं कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को कितना पैसा देती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News