राजनीति: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 14:06 GMT

भोपाल, 25 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 'एक पेड़ मां के नाम' के अभियान में शामिल होने का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रण दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। हमारी कोशिश होगी कि जब केंद्रीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश आएं, तो लगभग 5.50 करोड़ पौधों को लगाने का अभियान सफल हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने वाले हैं और हमारी कोशिश होगी कि और भी अच्छे कामों को लेकर आगे बढ़ें।

राज्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून से 16 जून गंगा दशहरा तक 'जल गंगा संवर्धन अभियान' चलाया गया। इस दौरान जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया गया। साथ ही पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाया गया। इसी दौरान राज्य में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।

इंदौर में एक दिन में 51 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारी जोरों पर है। विभिन्न स्थानों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं और पौधरोपण का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News