राजनीति: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने श्रेया के परिजनों से की मुलाकात, परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने औरंगाबाद के नवीनगर में श्रेया के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-19 16:03 GMT

औरंगाबाद, 19 जून (आईएएनएस)। भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने औरंगाबाद के नवीनगर में श्रेया के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नवीनगर में श्रेया के माता-पिता से मुलाकात कर पवन सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्रेया की हत्या मानवता पर एक काला दाग है, इसकी जितनी भी निंदा किया जाए कम है। पुलिस-प्रशासन पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि श्रेया की हत्या में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जितनी भी माताएं हैं, उन सबका मैं बेटा हूं। उस लोकसभा क्षेत्र में जितनी भी बहने हैं, उन सबका मैं भाई हूं। इन लोगों के प्रति मेरा जो भी कर्तव्य होगा, मैं निभाऊंगा, उससे पीछे नहीं हटूंगा।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के नबीनगर में एक नाबालिग लड़की (श्रेया) घर से कोचिंग के लिए निकली थी और वापस नहीं लौटी। श्रेया के लापता होने के तीन दिन उसका शव बरामद हुआ था। इस मामले में श्रेया की मां ने श्रेया की सहेली, उसकी मां और एक युवक पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News