राजनीति: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भलावी को बनाया प्रत्याशी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने अमरवाड़ा से देव रविन भलावी को उम्मीदवार बनाया है।
भोपाल, 17 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने अमरवाड़ा से देव रविन भलावी को उम्मीदवार बनाया है।
इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।
इस विधानसभा सीट से विधायक रहे कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा ने कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि, कांग्रेस में प्रत्याशी चयन के लिए मंथन चल रहा है। इस विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुखदेव पान्से और सुनील जायसवाल को प्रभारी नियुक्त किया है।
बता दें कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के दौरान अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह ने दल-बदल कर लिया था।
छिंदवाड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। लेकिन, लोकसभा चुनाव में कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ को छिंदवाड़ा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने जीत दर्ज की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|