राजनीति: पोप फ्रांसिस पर पोस्ट डिलीट करने से कांग्रेस का अपराध कम नहीं हो जाता शहजाद पूनावाला

इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात को लेकर मजाक उड़ाने पर केरल में कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। बीजेपी ने भी जमकर निशाना साधा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-17 05:34 GMT

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात को लेकर मजाक उड़ाने पर केरल में कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। बीजेपी ने भी जमकर निशाना साधा है।

दरअसल, जी-7 में पोप फ्रांसिस और पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर एक्स हैंडल पर साझा कर केरल कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा था, ''आखिरकार पोप को भगवान से मिलने का मौका मिल गया।''

ये तंज कांग्रेस की केरल इकाई ने पीएम मोदी के उस बयान को आड़े लेते हुए कसा, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें भगवान ने किसी खास उद्देश्य के साथ धरती पर भेजा है।

इस पोस्ट पर जब विवाद बढ़ा, तो कांग्रेस ने इसे एक्स अकाउंट से डिलीट कर दिया और ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी, लेकिन बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर केरल कांग्रेस पर हमला कर रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''केरल में कांग्रेस ने जिस प्रकार से क्रिश्चन समुदाय को लेकर भद्दा व आपत्तिजनक पोस्ट किया है, उसे अब उन्होंने डिलीट कर दिया है और लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की है। लेकिन इन सबसे उनका अपराध कम नहीं हो जाता। मोदी विरोध में उतरते-उतरते पहले कांग्रेस पार्टी ने लगातार हिंदू धर्म का अपमान किया और उसके बाद अब क्रिश्चन समुदाय पर निशाना साधा।''

उन्होंने आगे कहा, ''पोस्ट डिलीट करने से उनका पाप डिलीट नहीं होगा। सवाल तो ये बनता है कि क्या केरल में कम्युनिस्ट सरकार 153ए, 295 और 505 के तहत नेताओं पर, सोशल मीडिया हैंडल पर और कांग्रेस नेतृत्व पर कार्रवाई करेगी? क्या इन धाराओं के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होगी? या राजनीति के नाम पर इसको नजरअंदाज करेगी।''

''ये बेहद आपत्तिजनक पोस्ट था। इससे क्रिश्चन समाज की भावनाएं तो आहत हुई हैं, लेकिन साथ में यह भी दिखाता है कि कांग्रेस का असली चेहरा और चरित्र क्या है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News