लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी के रूप में कांग्रेस को मिल चुका है क्रेडिबल नेता परगट सिंह
एनडीए को लेकर जालंधर से कांग्रेस विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है।
जालंधर, 7 जून (आईएएनएस)। एनडीए को लेकर जालंधर से कांग्रेस विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के सबसे बड़े हिस्सेदार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला पुलिसकर्मी की ओर से मंडी से सांसद और फिल्म एक्टर कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने को लेकर परगट सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो इसको किसी एक समुदाय से जोड़ना गलत बात है और दूसरी बात किसी कलाकार को भी एकदम से कुछ इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी को तकलीफ हो। वहां क्या हुआ, इसके बारे में उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोलते हुए परगट सिंह ने कहा कि हमारी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम भविष्य में अच्छा करेंगे। कांग्रेस को जो क्रेडिबल नेता की जरुरत थी, वह राहुल गांधी के रूप में मिल चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|