राष्ट्रीय: मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय का दावा, बदल सकता है मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है। तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह देश में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। हर कोई बस इसका इंतजार है कि आखिर मौसम कब बदलेगा, कब बारिश होगी।
नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है। तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप की वजह से लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह देश में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। हर कोई बस इसका इंतजार है कि आखिर मौसम कब बदलेगा, कब बारिश होगी।
इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मौसम का मिजाज जल्द ही बदल सकता है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि आने वाले दिनों में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि देश के कई इलाके अब हीट वेव से निकल चुके हैं। दिल्ली को भी हीट वेव से राहत है। आसमान में बादल होने के चलते तापमान में गिरावट हुई है। हालांकि लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है।
नॉर्थ वेस्ट इंडिया और दिल्ली में दो से तीन दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ थंडरस्टॉर्म चलने की संभावना है। दिल्ली की अगर हम बात करें, तो 4,5 और 6 जून को थंडरस्टॉर्म और आसमान में बादल छाने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|