लोकसभा चुनाव 2024: मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, देश होगा सामरिक व आर्थिक रूप से सशक्त भाजपा
हरियाणा भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
हिसार, 2 जून (आईएएनएस)। हरियाणा भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि देशभर की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लिया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दस साल की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। एग्जिट पोल के रूझान भी यही बता रहे हैं कि भाजपा 400 पार के संकल्प को पूरा करते हुए तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 10 वर्ष के शासनकाल में धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून खत्म करने, सीएए लागू करने, राम मंदिर निर्माण सहित अनेक कड़े फैसले लिए है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान हर वर्ग के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं। इसी तरह 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज, किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक, जन औषधि केन्द्र खोलकर जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाना ऐसी योजनाएं है, इनका हर वर्ग को फायदा हुआ। यही वजह है कि जनता का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से खुश है और तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपने का मन बना चुका है, मतगणना के दिन तस्वीर साफ हो जाएगी। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर नरेन्द्र मोदी एक रिकॉर्ड कायम करेंगे। उनके नेतृत्व में देश आर्थिक व सामरिक रूप से मजबूत बनेगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी कहते थे कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो गई है, उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि दक्षिण में भाजपा का ग्राफ बढ़ा, उत्तर भारत भाजपा के साथ और हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब हो गई है।
इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने के दावे पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्राएं तो करते हैं, लेकिन वे जनता की नब्ज को नहीं समझ पा रहे हैं। जनता उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहती और यही कारण है कि जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रही हैं।
कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस नेताओं के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक मतगणना नहीं हो जाती, तब तक उन्हें दावे और आंकलन करने का अधिकार है, लेकिन ये केवल दावे ही रहने वाले हैं। कांग्रेस सांगठनिक रूप से कोई पार्टी नहीं है। हरियाणा में भाजपा के अलावा कोई ऐसा दल नहीं है, जिसके पास नीति या विजन हो। कांग्रेस, इनेलो और जजपा पार्टियां न होकर एक परिवारवादी संगठन हैं। ये दल अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसके पास नीति और कार्यक्रम हैं और जनता की सोच है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन साफ सुथरा प्रशासन देना है और ये हमारा संकल्प है कि जनता के सहयोग से हम भ्रष्ट और परिवारवादी लोगों को हरियाणा में पनपने नहीं देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सांगठनिक प्रक्रिया है, पार्टी सही समय पर सही फैसला लेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|