अंतरराष्ट्रीय: थाईवान के व्यापक मनोरंजनकर्ताओं ने सीएमजी के पोस्टर साझा किए

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय ने बुधवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर प्रवक्ता चू फंगल्येन ने चाइना मीडिया ग्रुप के न्यूज चैनल के पोस्टर के हवाले से संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 16:01 GMT

बीजिंग, 29 मई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय ने बुधवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर प्रवक्ता चू फंगल्येन ने चाइना मीडिया ग्रुप के न्यूज चैनल के पोस्टर के हवाले से संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए।

बताया जाता है कि हाल में थाईवान के करीब सौ मनोरंजनकर्ताओं ने विभिन्न तरीकों से थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच संबंध और चीनी राष्ट्रीयता की पहचान के अनुमोदन का रवैया जाहिर किया। कुछ अभिनेताओं ने सीएमजी के न्यूज चैनल द्वारा जारी पोस्टर को साझा किया। इस पोस्टर पर “पुनरेकीकरण” के अक्षर लिखे हुए हैं।

चीन के सोशल मीडिया वेइबो पर इस पोस्टर को करीब 1 अरब 80 करोड़ से अधिक लोगों ने पढ़ा और शेयर करने वालों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख से अधिक है।

प्रवक्ता ने कहा कि कुछ थाईवानी मनोरंजकर्ताओं ने प्रशंसकों को अपने पैतृक स्थान और अपने नाम की उत्पत्ति के बारे में बताया और दोनों तटों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने की इच्छा जतायी। यह सब सच्ची भावना की अभिव्यक्ति है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News