लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी व अमित शाह की होने जा रही घर वापसी, भाजपा वाले दे रहे अनर्गल बयान कांग्रेस
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके कहने से देश और दुनिया बदल जाती, तो उनके कहने से नौजवानों को रोजगार भी मिल जाता, किसानों की हालत अच्छी हो जाती, महिलाओं की इज्जत भी बढ़ जाती।
पटना, 26 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके कहने से देश और दुनिया बदल जाती, तो उनके कहने से नौजवानों को रोजगार भी मिल जाता, किसानों की हालत अच्छी हो जाती, महिलाओं की इज्जत भी बढ़ जाती।
शकील अहमद खान ने कहा कि इस बार पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की घर वापसी होने जा रही है। ये वापस वहीं जाएंगे जहां से आये हैं, क्योंकि देश की जनता इनसे परेशान है। बिहार में रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो जगह और सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन जगह चुनावी सभा करेंगे। हमे विश्वास है कि जनता हमारे पक्ष में है।
पीएम मोदी का आरोप है कि कांग्रेस और आरजेडी ने हमेशा आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को ठगने का काम दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है कि पूरे देश में जनगणना की मांग हम लोगों ने की थी, लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया था। इससे पता चलता है कि आरक्षण का हितैषी कौन है और विरोधी कौन है। भाजपा के लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं। हम लोग आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की बात कर चुके हैं।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा में जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया है। वह प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है, प्रधानमंत्री मोदी मुजरा जैसे शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी के चेहरे की रौनक खत्म हो गई है, वह परेशान हैं और परेशानी के आलम में अनर्गल बयान दे रहे हैं।
'इंडिया गठबंधन की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब कहा था कि पूरे पूरे देश में जातिगत जनगणना कराइए तो कांग्रेस और ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया', जदयू सांसद संजय झा के उपरोक्त बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शकील अहमद ने कहा कि संजय झा झूठ बोल रहे हैं, झूठ बोलने में वह मशहूर हैं। झूठ बोलने वालों से हमारा कोई मतलब नहीं है। वो जहां हैंं, वहीं रहेंं, इधर-उधर की नहीं सोचें। अपने घर को वह पहले सुधार लें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|