राजनीति: बीजेपी ओवरसीज के जनरल सेक्रेटरी ने कहा, पीएम मोदी का नामांकन हम सभी के लिए गर्व का पल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में लंदन से शामिल होने आए बीजेपी ओवरसीज के जनरल सेक्रेटरी डीके त्यागी ने इसे प्रत्येक भारतीयों के लिए गर्व का पल बताया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 11:53 GMT

वाराणसी, 14 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में लंदन से शामिल होने आए बीजेपी ओवरसीज के जनरल सेक्रेटरी डीके त्यागी ने इसे प्रत्येक भारतीयों के लिए गर्व का पल बताया।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की गूंज समस्त विश्व में सुनाई दे रही है। खास कर काशी में हो रहे विकास कार्यों की चौतरफा चर्चा है। भारतीय पासपोर्ट आज प्रत्येक भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक बन चुका है।“

उन्होंने आगे कहा, “कुल साढ़े तीन करोड़ एनआरआई में से दो करोड़ एनआरआई पीएम मोदी के पक्ष में हैं। हम एकजुट होकर 400 पार के नारे को मूर्त रूप देंगे।“

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से सुविधाओं से वंचित रहने वाले एनआरआई अब सभी सुविधाओं का लाभ पा रहे हैं। आज हर एनआरआई निर्भीक होकर विदेश में भी देशभक्ति के नारे लगा सकता है।“

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले सोमवार को उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और भव्य रोड शो भी निकाला।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News