लोकसभा चुनाव 2024: जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे की तैयारी तेज, त्रिलोक कपूर ने तैयारियों का जायजा लिया
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर के रैहन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 मई को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने तैयारियों का जायजा लिया।
कांगड़ा, 13 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर के रैहन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 मई को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने तैयारियों का जायजा लिया।
जेपी नड्डा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने तमाम तैयारियों का जायजा लिया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दौरे की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी के बारे में भी जानकारी दी।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने कांगड़ा लोकसभा सीट से राजीव भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है। राजीव भारद्वाज युवा, जुझारू और जमीनी स्तर के नेता हैं। वह सालों से एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी ने जो आम जनता के हित में किए हैं, उसी को देखते हुए हमने 400 पार का नारा दिया है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ मिला है। चाहे उज्ज्वला योजना की बात हो या फिर हर घर नल, हर घर जल की हो। जन-धन खाते के माध्यम से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। शौच मुक्त भारत की अगर हम बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी इस मोर्चे पर भी खरे उतरे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा को बाहरी बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जब कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो आनंद शर्मा को बाहर से बुलाकर बलि का बकरा बनाया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|