राजनीति: स्वाति मालीवाल के साथ हुई ‘कथित मारपीट’ पर अरविंदर सिंह लवली ने साधा केजरीवाल पर निशाना
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई ‘कथित मारपीट’ को लेकर बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है।
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई ‘कथित मारपीट’ को लेकर बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान लवली ने कहा, “जो लोग 10 गारंटी दे रहे हैं, लेकिन उन गारंटी के अंदर खुद के उनके नेता सरकारी आवास के अंदर सुरक्षित नहीं हैं, तो वह देश को क्या गारंटी देंगे।“
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री का दरबार सुरक्षा को लेकर गारंटी नहीं दे सकता, तो देश के लोग उनकी गारंटी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। महिलाएं उनकी पार्टी में सुरक्षित नहीं हैं।“
बता दें, स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद निजी सचिव ने उनके साथ मारपीट की।
स्वाति ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को फोन कर शिकायत की, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
स्वाति मालीवाल के इस आरोप के बाद बीजेपी सीएम केजरीवाल पर हमलावर है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|