लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन के नेताओं ने की चुनाव आयोग से मुलाकात, मतदान प्रतिशत समेत कई मुद्दे रखे सामने

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग पहुंचकर कई मुद्दों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। चुनाव आयोग के सामने रखे गए मुद्दों में मतदान प्रतिशत का 11 दिन विलंब होना भी शामिल है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-10 14:46 GMT

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग पहुंचकर कई मुद्दों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। चुनाव आयोग के सामने रखे गए मुद्दों में मतदान प्रतिशत का 11 दिन विलंब होना भी शामिल है।

इंडिया गठबंधन की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि इन आंकड़ों में जो वृद्धि हुई है, उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जहां पर सत्ता पक्ष के लोग पहले हारे थे, वहीं, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि हमने इसकी शिकायत बहुत पहले चुनाव आयोग को दी थी। लेकिन, हमें आज समय मिला। अप्रैल 2024 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ लगभग 11 याचिकाएं और शिकायतें दी गई हैं। लेकिन, चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। वह लोग तो ट्रायल पर बाद में होंगे। लेकिन, पहले चुनाव आयोग ट्रायल पर होगा।

अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बारे में दी गई शिकायतों पर बताते हुए कहा है कि यह शिकायतें दिए हुए काफी समय हो गया है। लेकिन, अब चुनाव को खत्म होने में तीन हफ्ते ही बचे हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने इन पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया है।

-- आईएएनएस

पीकेटी/एकेएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News