लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी की अब रायबरेली में होगी हार सीएम मोहन यादव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी की रायबरेली में हार होने वाली है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-03 09:38 GMT

भोपाल, 3 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी की रायबरेली में हार होने वाली है।

मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे। वायनाड से हार की आशंका को देखते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में पांच साल तक काम किया है और उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पांच विधानसभा में से चार में कांग्रेस की जमानत जब्त कराई।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी का माहौल मोदीमय हो चुका है। पुराना रिकॉर्ड भी हम तोड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी अब अमेठी की बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है। कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में जितनी हल्की बातें की, उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पडे़गा। रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार तय है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गईं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News