राजनीति: बसपा ने लोकसभा के लिए पांच उम्मीदवार उतारे, बनारस का प्रत्याशी बदला
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें पांच प्रत्याशियों के नाम हैं। उन्होंने एक बार फिर वाराणसी से उम्मीदवार बदल दिया है। अब यहां अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
2 मई, (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें पांच प्रत्याशियों के नाम हैं। उन्होंने एक बार फिर वाराणसी से उम्मीदवार बदल दिया है। अब यहां अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
बसपा ने बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए मोहम्मद हारिस खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को जारी सूची में पार्टी ने प्रयागराज से रमेश सिंह पटेल, श्रावस्ती से मोइनुद्दीन अहमद, भदोही से हरिशंकर सिंह, वाराणसी से अतहर जमाल लारी और बसगांव से रामसमुझ को उम्मीदवार बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|